शिक्षा सम्बन्धी योजनाएं
अनु. जाति / जनजाति पूर्व दशम छात्रवृत्ति (1 से 10):
इस योजना के अन्तर्गत 1 से 8 तक अध्ययन करने वाले अनु. जाति के समस्त छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति दिये जाने का प्राविधान है। कक्षा 9 से 10 में उन्हीं छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति दिये जाने का प्राविधान है, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय रू. 2 लाख तक है।

सामान्य जाति पूर्व दशम् छात्रवृत्ति (1 से 10):
इस योजना के अन्तर्गत सामान्य जाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

अनु. जाति / जनजाति सामान्य जाति (दशमोत्तर छात्रवृत्ति / प्रतिपूर्ति योजना):
इस योजना के अन्तर्गत अनु. जाति / जनजाति /सामान्य जाति के छात्र/छात्राओं जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय रू. 2,00,000/- से तक है उनको छात्रवृत्ति / प्रतिपूर्ति प्रदान किये जाने का प्रावीधान है।

कन्या विद्यालय योजना :
शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से वर्ष 2012-13 में राज्य सरकार द्वारा कन्या विद्या धन योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना में कक्षा-12 पास उत्तीर्ण छात्राओं को रू0 30,000/- देने का प्रावधान किया गया।

लैपटाप वितरण:
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को नि:शुल्क लैपटाप प्रदान किये जाने हेतु। "नि:शुल्क लैपटाप वितरण योजना" वर्ष 2012-13 में प्रारभक की गयी।

मेधावी छात्र/छात्राओं को नि:शुल्क लैपटॉप वितरण:
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा वर्ष 2014 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण मेधावी छात्र/छात्राओं को नि:शुल्क लैपटाप वितरित किये गये।

पढ़े बेटियाँ बढ़े बेटियाँ योजना :
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पढ़े बेटियाँ, बढ़े बेटियाँ योजना वर्ष 2012 में शुरू की गयी जिसमें अन्य वर्ग की गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले / अन्त्योदय कार्ड / बी.पी. एल. सूची के परिवारों की कक्षा 11 से अध्ययनरत पात्र छात्राओं को प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाती है |