अमृत मिशन (अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन)
मिशन के बारे में
अमृत मिशन का मुख्य उद्देश्य है घरों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना जैसे कि जल आपूर्ति, सीवरेज, शहरी परिवहन आदि जिससे सभी नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि हो सके खासकर गरीब और विकलांग लोगों के जीवन में।
अमृत मिशन के मूल तत्व इस प्रकार हैं :

पानी की उचित आपूर्ति:
➧ जलआपूर्ति प्रणालियों का निर्माण एवं रख-रखाव करना
➧ पुराने जलापूर्ति प्रणालियों का पुनर्वास करना
➧ पुराने जल निकायों का कायाकल्प करना
➧ दुर्गम क्षेत्रों के लिए विशेष पानी की व्यवस्था करना

सीवेज सुविधा
➧ भूमिगत सीवेज प्रणाली का निर्माण एवं रख-रखाव करना
➧ पुरानी सीवेज प्रणालियों एवं उपचार संयंत्रों का पुनर्वास करना
➧ जल संसाधनों की पुनरावृत्ति करना अथवा अपशिष्ट जल का पुन: उपयोग करना

सेप्टिक
➧ मल प्रबंधन
➧ नाली और सेप्टिक टैंक की जैविक और यांत्रिक सफाई करना

बाढ़ के पानी की निकासी
➧ प्रभावी बाढ़ जल निकासी प्रणाली का निर्माण एवं रख-रखाव करना जिससे बाढ़ द्वारा होने वाली तबाही को रोका जा सके

शहरी परिवहन
➧ उचित फुटपाथों एवं रास्तों का निर्माण करना एवं गैर मोटर चालित परिवहन के लिए सुविधाएं उपलब्ध करना
➧ विभिन्न स्थानों पर बहु स्तरीय पार्किंग का निर्माण एवं रख-रखाव करना
➧ विभिन्न स्थानों पर बस रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम की स्थापना करना
➧ दूरसंचार
➧ स्वास्थ्य
➧ शिक्षा इत्यादि

अमृत योजना में उत्तर प्रदेश से चयनित शहरों के नाम:
➧ लखनऊ (एम कार्पोरेशन) ➧ बदायूं (एनपीपी) ➧ कानपुर (एम कार्पोरेशन) ➧ बांदा (एनपीपी)
➧ गाजियाबाद (एम कार्पोरेशन) ➧ लखीमपुर (एनपीपी) ➧ आगरा (एम कार्पोरेशन) ➧ हाथरस (एनपीपी)
➧ मेरठ (एम कार्पोरेशन) ➧ ललितपुर (एनपीपी) ➧ वाराणसी (एम कार्पोरेशन) ➧ मोदीनगर (एनपीपी)
➧ इलाहाबाद (एम कार्पोरेशन) ➧ देवरिया (एनपीपी) ➧ बरेली (एम कार्पोरेशन) ➧ पीलीभीत (एनपीपी)
➧ उन्नाव (एनपीपी) ➧ सीतापुर (एनपीपी) ➧ फैजाबाद (एनपीपी) ➧ कासगंज (एनपीपी)
➧ मुरादाबाद (एम कार्पोरेशन) ➧ हरदोई (एनपीपी) ➧ अलीगढ़ (एम कार्पोरेशन) ➧ मैनपुरी (एनपीपी)
➧ सहारनपुर (एम कार्पोरेशन) ➧ एटा (एनपीपी) ➧ गोरखपुर (एम कार्पोरेशन) ➧ बस्ती (एनपीपी)
➧ फिरोजाबाद (एनपीपी) ➧ चंदौसी (एनपीपी) ➧ लोनी (एनपीपी) ➧ गोंडा (एनपीपी)
➧ झांसी (एम कार्पोरेशन) ➧ अकबरपुर (एनपीपी) ➧ मुजफ्फरनगर (एनपीपी) ➧ खुर्जा (एनपीपी)
➧ मथुरा (एनपीपी) ➧ आजमगढ़ (एनपीपी) ➧ शाहजहांपुर (एनपीपी) ➧ गाजीपुर (एनपीपी)
➧ रामपुर (एनपीपी) ➧ मऊ (एनपीपी) ➧ सुल्तानपुर (एनपीपी) ➧ फर्रुखाबाद-सह-फतेहगढ़ (एनपीपी)
➧ शिकोहाबाद (एनपीपी) ➧ हापुड़ (एनपीपी) ➧ शामली (एनपीपी) ➧ इटावा (एनपीपी)
➧ बलिया (एनपीपी) ➧ मिर्जापुर-सह-विंध्याचल (एनपीपी) ➧ बड़ौत (एनपीपी) ➧ बुलंदशहर (एनपीपी)
➧ सम्भल (एनपीपी) ➧ अमरोहा (एनपीपी) ➧ फतेहपुर (एनपीपी) ➧ रायबरेली (एनपीपी)
➧ उरई (एनपीपी) ➧ बहराइच (एनपीपी) ➧ जौनपुर (एनपीपी) ➧ मुगलसराय (एनपीपी)